अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव: ढोल नगाड़े की धुन पर थिरके पर्यटक, विदेशों में भी दे चुके हैं प्रस्तुति
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 06:43 PM (IST)
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोर) : अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में ढोल नगाड़ों की धुन पर पर्यटक धिरके नजर आए हैं। वहीं ढोल नगाड़ा टीम देश के कोने-कोने सहित विदेशों में भी ढोल नगाड़ा की प्रस्तुति दे चुके हैं और लगातार कई पीढ़ियों यह ढोल नगाड़ा बजा रही है।
ढोल नगाड़े की प्रस्तुति दे रहे कलाकार दलीप राम ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी कई पीढ़ियां ढोल नगाड़ा बजा रही हैं और पहले राजा-महाराजाओं के समय में यह कला ज्यादा दिखाई जाती है और अब जहां भी बड़े कार्यक्रम होते हैं, वहां पर उनकी टीम अपनी कला का प्रदर्शन करती है। उन्होंने कहा कि वह देश के कोने-कोने सहित विदेशों में भी अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब वह अपने बच्चों को भी यह कला सीखा रहे है।