ये अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान करने जा रही हैं शादी, खेल जगत की हस्तियां होंगी शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 07:22 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार जिले की अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी और अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित कोच पूजा ढांडा 13 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। अपनी नई जिंदगी की शुरुआत को लेकर पूजा ने कहा कि जैसे कुश्ती में उनका सफर शानदार रहा, वैसे ही निजी जीवन में भी वे सकारात्मक शुरुआत करना चाहती हैं। 

उन्होंने बताया कि शादी के बाद भी वे कोच के रूप में कुश्ती से जुड़ी रहेंगी और युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए काम करती रहेंगी ताकि वे आने वाले ओलंपिक में देश के लिए पदक जीत सकें।

पूजा ढांडा के पति हैं बिजनेसमैन

पूजा ने कहा कि उन्हें कुश्ती में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है और अब वे इस अनुभव को अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों के साथ साझा करना चाहती हैं। उनके होने वाले पति बिजनेसमैन हैं और समाजसेवा से भी जुड़े हुए हैं। परिवार में खेल का माहौल होने से उन्हें अपने करियर को आगे बढ़ाने में सहयोग मिलेगा।

अर्जुन अवॉर्डी पूजा ढांडा ने बिजनेसमैन अभिषेक से रचाई सगाई, ताज होटल में इस  दिन होगी शादी - Arjuna Awardee Pooja Dhanda Engaged to Businessman Abhishek  Boora

बेटी नए जीवन में भी सफलता पाएगी- अजमेर ढांडा

पूजा के पिता अजमेर ढांडा ने कहा कि बेटी ने जिस समर्पण से अपना घर और करियर संभाला है, वैसे ही वह अपने नए जीवन में भी सफलता पाएगी। परिवार में शादी को लेकर उत्साह का माहौल है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static