Internet Shut Down: हरियाणा के इन 2 जिलों में इंटरनेट को बंद, इस वजह से लिया गया ये फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 12:36 PM (IST)

भिवानी(अशोक):  हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के दो जिलों में भिवानी और दादरी जिले में 2 दिन के लिए इंटरनेट को बंद करने के आदेश जारी हो गए है। माना जा रहा है कि मनीषा केस में इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किये गए हैं। मनीषा हत्याकांड में को लेकर इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया है। 

PunjabKesari
हरियाणा सरकार के गृह विभाग के फैसले के अनुसार, भिवानी एवं चरखी दादरी में तनाव, अशांति, उपद्रव, सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने तथा जन शांति व कानून व्यवस्था को भंग करने की आशंका है और ऐसे में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, एसएमएस सेवाओं तथा अन्य डोंगल सेवाओं के दुरुपयोग द्वारा भड़काऊ सामग्री एवं झूठी अफवाहें फैलाकर सार्वजनिक सुविधाओं में बाधा डालने, सार्वजनिक संपत्तियों एवं संसाधनों को नुकसान पहुंचाने और जन-शांति एवं कानून व्यवस्था को बाधित करने की संभावना है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static