सिरसा में 10 सितंबर तक मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप्प

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2017 - 02:06 PM (IST)

सिरसा(सतनाम सिंह): डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय को 'तलाशी और खतरे से मुक्त कराए' जाने के अभियान के दौरान अफवाहों को फैलने से रोकने और कानून व्यवस्था को किसी भी तरह का नुकसान न हो इसके लिए सिरसा जिले में तत्काल प्रभाव से मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

हरियाणा सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सिरसा जिले में फोन कॉल की सुविधा को छोड़ कर सभी 2जी, 3जी, 4जी, सीडीएमए और जीपीआरएस, सभी एसएमएस सेवाएं और मोबाइल नेटवर्क पर मुहैया कराई जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को 10 सितंबर की रात के करीब 12 बजे तक बंद कर दिया गया है। यह आदेश सिरसा जिले में शांति और कानून व्यवस्था को पहुंचने वाले किसी भी व्यवधान को रोकने के लिए जारी किया गया है।  यह आदेश टेलीकॉम सेवाओं के अस्थायी निलंबन (जन आपातकाल या जन सुरक्षा) कानून 2017 के तहत जारी किया गया है।  

सिरसा के उपायुक्त का कहना है कि परिस्थिति पर विचार करने और राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए अस्थायी रूप से टेलीकॉम सेवा को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static