नूंह में फिर बंद हुई इंटरनेट सेवाएं, 28 को दोबारा ब्रजमंडल यात्रा के ऐलान के बाद लिया ये फैसला
punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 01:00 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : हरियाणा के नूंह में एक बार फिर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। आज दोपहर 12:00 बजे से 28 अगस्त रात को 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।
बता दें कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा 28 अगस्त को दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया गया था जबकि नूंह प्रशासन की ओर से यात्रा स्थगित करने की बात कही गई थी लेकिन हिंदू संगठन शोभा यात्रा निकालने पर अड़े हुए हैं। इसके चलते नूंह डिप्टी कमिश्नर ने कल गृह विभाग को पत्र लिखकर नूह इंटरनेट सेवा बंद करने की सिफ़ारिश की थी। जिसके बाद आज हरियाणा के होम सेक्रेटरी द्वारा 26 अगस्त से 28 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।
ब्रजमंडल यात्रा दोबारा निकाले जाने की सूरत में किसी भी तरह की हिंसा और अफवाहों को रोकने के मकसद से नूंह के डीसी धीरेन्द्र खड़गटा ने 25 अगस्त को ही गृह विभाग को पत्र लिखकर जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं और बल्क एसएमएस सेवा पर बैन लगाने की सिफ़ारिश की थी। डीसी ने अपने पत्र में ये सेवाएं 25 अगस्त से ही बैन करने की सिफारिश की थी। नूंह डीसी ने गृह मंत्रालय के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को लिखे पत्र की एक कॉपी हरियाणा पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के एडीजीपी को भी भेजी थी। डीसी का लेटर मिलने के बाद होम डिपार्टमेंट ने 25 अगस्त को तो इन सेवाओं पर रोक नहीं लगाई लेकिन आज यानि 26 अगस्त की सुबह हरियाणा के होम सेक्रेटरी ने नूंह जिले में 26 अगस्त दोपहर से 28 अगस्त मध्यरात्रि तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी कर दिए।

31 जुलाई से 13 अगस्त तक बंद रहा था इंटरनेट
इससे पहले 31 जुलाई को नूंह में हिंदू संगठनों की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी जिसमें छह लोगों की जान चली गई। तब 31 जुलाई से 13 अगस्त तक नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गई थी। जनजीवन सामान्य होने पर 13 अगस्त की रात 12 बजे इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई थीं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)