हरियाणा सरकार ने 5वीं बार इंटरनेट को लेकर आदेश किया जारी, अब इस दिन तक बंद रहेंगी सेवाएं
punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2024 - 09:56 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): किसान आंदोलन 2.0 का आज 9वां दिन है। हरियाणा में इंटरनेट सेवाओं के ठप रहने की समयावधि को लगातार सरकार द्वारा बढ़ाया जा रहा है। अब इस बीच सरकार ने नया आदेश जारी किया है। हरियाणा गृह विभाग से जारी नए आदेश के मुताबिक अब इंटरनेट 23 फरवरी रात 12 बजे तक बंद रहेगा।
गौरतलब है कि हरियाणा में अब इंटरनेट बंद करने को लेकर गृह विभाग ने 5वीं बार आदेश जारी किया है। इंटरनेट सेवाओं को बंद रहने की मियाद लगातार सरकार द्वारा बढ़ा दी जा रही है। हलांकि अभी भी आंदोलनरत किसान शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा को जोड़ने वाले बॉर्डरों को सील कर दिया गया है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)