IPS अॉफिसर भारती अरोड़ा पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2017 - 12:38 PM (IST)

चंडीगढ़ (उमंग श्योराण):हरियाणा के एक पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी की पुत्रवधू ज्योत्सना भारद्वाज जिसका अपने पति पर दूसरी शादी रचाने के आरोप में अदालत में केस चल रहा है। उसने एक महिला पुलिस अधिकारी पर फिर से आरोप लगाया है कि वह उसके केस को कमजोर करने के लिए उस पर झूठे मुकद्दमें दर्ज करवाने पर लगी हुई है। आज यहां एक पत्रकार सम्मेलन में ज्योत्सना ने महिला पुलिस अधिकारी पर यह आरोप लगाया कि उसे इस महिला पुलिस अधिकारी ने गुरुग्राम स्थित अपने निवास स्थान पर बातचीत करने के लिए बुलाया, लेकिन बातचीत करने की बजाय उसे वापस भेज दिया गया और फिर उस पर बिना अनुमति के घर में घुसने के आरोप में मामला दर्ज करवा दिया। उसने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ज्ञापन सौंप कर इस महिला पुलिस अधिकारी को गुरुग्राम से तुरंत बदले जाने व उसके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की। वह अपने कई समर्थकों के साथ यहां आई हुई थी। उनके समर्थकों ने महिला पुलिस अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर हाथों में तख्तियां उठा रखी थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static