रिश्वतखोरी मामले में आईपीएस देशराज दोषी करार, छ: साल पुराना है मामला

punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 05:37 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): आज से करीब छ: साल पुराने रिश्वतखोरी के मामले में आईपीएस देशराज को जांच कमेटी ने दोषी करार दिया है। गौरतलब है कि अक्टूबर 2012 में सीबीआई ने आईपीएस अधिकारी देशराज को अपने जूनियर अधिकारी से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ते हुए गिरफ्तार किया था।

उन दिनों सीबीआई के डीआईजी महेश अग्रवाल ने बताया था कि चंडीगढ़ के एसपी सिटी देशराज को कल रात 25 लाख रुपये की रिश्वत की शुरुआती रकम के तौर पर एक लाख रुपये लेते हुए पकड़ा गया और गिरफ्तार कर लिया गया। अग्रवाल के अनुसार, देशराज ने यह रिश्वत थाना प्रभारी अनोख सिंह से विभागीय जांच रुकवाने के लिए मांगी थी।

गौरतलब है कि थाना प्रभारी अनोख सिंह के खिलाफ एक मामले में विभागीय जांच लंबित थी। इस संबंध में देशराज ने थाना प्रभारी से वादा किया था कि अगर वह उन्हें रुपया दे तो वह जांच को 'रफा-दफा' कर सकते हैं। थाना प्रभारी ने सीबीआई को सूचना दी जिसने जाल बिछा कर देशराज को पकड़ लिया था। अब करीब छ: साल बाद इस मामले में आरोपी देशराज को दोषी करार दे दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static