अफसरशाही के अत्याचार और दबाव के चलते IPS पूरन कुमार ने की आत्महत्या : चिरंजीव राव

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 08:48 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : IPS वाई पूरन कुमार की मौत के मामले को लेकर रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर कांग्रेस प्रदर्शनकारियों ने सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर जोरदार प्रदर्शन किया। IPS के समर्थन में उतरे प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग की। 

कांग्रेस के पूर्व विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि प्रदेश में दलित समाज पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कुछ दिन पहले हुए IPS वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले ने पूरे समाज को झकझोर दिया है।

PunjabKesari

अफसरशाही के अत्याचार और दबाव के कारण ही पूरन कुमार को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा। कांग्रेस ने प्रदेशभर में इस मामले को लेकर सड़कों पर उतरकर न्याय की मांग की और सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static