IPS वाई. पूरन कुमार आत्महत्या मामला: रोहतक के DSP और शराब ठेकेदार से चंडीगढ पुलिस की SIT ने की पूछताछ

punjabkesari.in Sunday, Jan 04, 2026 - 11:19 AM (IST)

चंडीगढ़ : आई.पी.एस. वाई. पूरन कुमार द्वारा आत्महत्या मामले में चंडीगढ़ पुलिस की एस.आई.टी. ने रोहतक डी.एस.पी. गुलाब सिंह, अर्बन एस्टेट थाने के तत्कालीन प्रभारी इंस्पैक्टर नीरज कुमार वशिकायतकर्ता शराब ठेकेदार प्रवीण बंसल से पूछताछ की। तीनों को एस.आई.टी. ने चंडीगढ़ पुलिस मुख्यालय में बुलाया था।

जानकारी अनुसार 6 अक्तूबर 2025 को अर्बन एस्टेट थाने में ए, डी. जी.पी. वाई. पूरन कुमार के गनमैन रहे हवलदार सुशील कुमार के खिलाफ रिश्वत मांगने की एफ.आई.आर. दर्ज की गई थी। अगले दिन 7 अक्तूबर को सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया, उसी दिन चंडीगढ़ में पूरन कुमार ने सुसाइड कर लिया था। चंडीगढ़ पुलिस मुख्यालय में हुई पूछताछ के बाद संबंधित अफसरों, प्रवीण बंसल से जांच टीम के सदस्यों ने तीनों से एक साथ सवाल किए। इसके बाद एस.आई.टी. टीम में शामिल जांच अधिकारियों ने अलग-अलग भी पूछताछ की। यह पूरी प्रक्रिया करीब 10 घंटे चली। बयान दर्ज कर सभी को भेज दिया गया। हालांकि सूत्रों का कहना है कि टीम जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। संभावना है कि इस महीने में चंडीगढ़ पुलिस की एस.आई.टी. चार्जशीट दाखिल कर दे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static