कांटे में गड़बड़ी कर किसानों को ठग रहा था आढ़ती, कमेटी ने ठोका भारी जुर्माना, लाइसेंस सस्पेंड
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 08:47 PM (IST)
फरीदाबाद : हरियाणा की बल्लभगढ़ अनाज मंडी में किसानों की शिकायत पर एक आढ़ती को कम तोलने के मामले में कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। मार्केट कमेटी ने जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर आढ़ती पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस जारी किया है। वहीं, SDM मयंक भारद्वाज ने आढ़ती का लाइसेंस 3 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के सोहना क्षेत्र के लाला खेड़ली गांव के 2 किसान गुरुवार को अनाज मंडी में बाजरा बेचने पहुंचे थे। किसानों ने आरोप लगाया कि आढ़ती द्वारा कांटे में हेराफेरी कर बाजरा कम तोला गया।
आढ़तियों को चेतावनी
इस मामले की जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। प्रशासन ने मंडी में अन्य आढ़तियों को चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी या किसानों के साथ धोखाधड़ी पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)