राम रहीम असली है या नकली? आज पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 11:47 AM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : जेल से बाहर पैरोल पर आए डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम के असली या नकली होने को लेकर बहस छिड गई है। इस मामले में आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी और जांच को लेकर आज हाईकोर्ट में फैसला आएगा।
दरअसल चंडीगढ़ में रहने वाले डेरे के श्रद्धालू अशोक कुमार और कुछ अन्य ने दावा किया है कि जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा का चीफ राम रहीम नकली है। असली का तो राजस्थान के उदयपुर से किडनैप हो चुका है। उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पिटीशन दायर की है। वहीं उन्होंने राम रहीम की जांच की मांग की है। डेरा सच्चा सौदा ने बताया कि गुमराह करने की साजिश की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)