Haryana School: हरियाणा में प्राइवेट स्कूल खोलना हुआ आसान, बस इतने दिनों में मिलेगी अनुमति

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 04:43 PM (IST)

चंडीगढ़: प्रदेश में 8वीं से 12वीं कक्षा तक निजी स्कूलों को खोलने की अनुमति 15 दिन में और स्कूल को मान्यता 45 दिन में मिल जाएगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और अन्य विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबद्धता के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र 30 दिन में जारी होंगे। इस तीनों सेवाओं को सेवा के अधिकार अधिनियम में शामिल करने के संबंध में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने आदेश जारी किए हैं।

मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश के अनुसार माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की निजी विद्यालय शाखा के शाखा अधिकारी और संयुक्त-अपर निदेशक प्रशासन पहले शिकायत निवारण प्राधिकारी और माध्यमिक शिक्षा निदेशक दूसरे शिकायत निवारण प्राधिकारी होंगे। सरकारी स्कूलों में अनुबंध पर तैनात महिला शिक्षकों व कर्मियों को हर माह एक अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश देने के निर्देश भी जारी हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static