ITI Admission: हरियाणा में कौन-सी ITI है सबसे बेहतर, जानें पूरी जानकारी
punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 09:42 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा में कई सरकारी और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) हैं, जो विभिन्न ट्रेड्स में कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। हालांकि अच्छी ITI का चयन कई कारकों पर निर्भर करता है। जैसे कि ट्रेड्स की उपलब्धता, प्रशिक्षण की गुणवत्ता, बुनियादी ढांचा, प्लेसमेंट रिकॉर्ड और स्थान। हरियाणा सरकार के कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के तहत 166 सरकारी ITI और 242 निजी ITI संचालित हैं।
हरियाणा की कुछ प्रमुख ITI
विभिन्न स्त्रोतों के अनुसार हरियाणा में प्रमुख आईटीआई ITI अंबाला, ITI यमुनानगर, ITI गुरुग्राम और फरीदाबाद की आईटीआई शामिल हैं।
चयन के लिए मानदंड
हरियाणा की ITI में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, फिटर, वेल्डर, टर्नर, IT और ESM, सर्वेयर जैसे ट्रेड्स उपलब्ध हैं। आपको अपनी रुचि और बाजार की मांग के आधार पर ट्रेड चुनना चाहिए। गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में ITI बेहतर प्लेसमेंट के रूप में जाना जाता है, क्योंकि ये क्षेत्र उद्योग और व्यापार के केंद्र हैं। सरकारी ITI में आमतौर पर मुफ्त शिक्षा और अच्छे उपकरण होते हैं, जबकि निजी ITI में फीस हो सकती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)