ITI छात्रों ने मांगी थी बस सेवा, लेकिन पुलिस ने भेजा जेल, ये था मामला

punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2022 - 10:18 PM (IST)

जींद(अनिल): जींद में आईटीआई छात्रों के परिजन इस समय काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि एक दिन पहले न्यू बस स्टैंड जींद पर बस सेवा के लिए मांग कर रहें ITI के छात्रों क़ो मेडिकल करवा जेल भेज दिया गया है।  छात्रों के परेशान परिजन मामले को लेकर डीएसपी धर्मवीर खरब से मिले औऱ ज्ञापन सौंपा। परिजनों क़ो कहना की छात्र जायज मांग कर रहें थे लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ मामले दर्ज कर लिए हैं।

डीएसपी धर्मबीर खरब ने बताया की 14 क़ो नामजद कर 150 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं। बता दें, कि एक दिन पहले सैंकड़ो की संख्या में गुस्साये छात्रों ने बस स्टैंड पर ताला जड़ दिया था और करीब तीन घंटे जोरदार प्रदर्शन किया l छात्रों की मांग थी नए बस स्टैंड पर बस सुविधा उपलब्ध करवाई जाए ताकि उनको परेशानी ना हो। मांगों को लेकर उनकी बात प्रशासन से भी हुई थी लेकिन छात्र अंसुष्ट नजर आए और छात्रों ने नेशनल हाइवे क़ो जाम कर दिया साथ में उग्र हुए छात्रों ने बस के शीशे तोड़ दिए l  

इसके चलते पुलिस ने छात्रों क़ो खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया और कई छात्रों क़ो हिरासत में लिया गया। वहीं परिजनों ने चेतावनी दी है की अगर छात्रों पर दर्ज मामले ख़ारिज नहीं हुए तो सोमवार क़ो जींद में बड़ा प्रदर्शन करेंगे l

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static