जयहिंद ने घेरी सरकार, बोले- दीपावली तक बुजुर्गों की पेंशन बन गई तो भेजेंगे मिठाई, नहीं तो...

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 05:10 PM (IST)

कैथल (जयपाल) : हरियाणा में बुजुर्ग तथा विधवाओं की कटी पेंशन को लेकर नवीन जयहिंद पिछले कई दिनों से अभियान चलाए हुए हैं जिस बीच वह हरियाणा के विभिन्न जिलों में जाकर उनकी पेंशन लगवाने के लिए अधिकारियों से बात करते हैं और बुजुर्ग विधवाओं तथा विकलांगों की पेंशन लगवाने का काम कर रहे हैं।

बता दें कि नवीन जयहिंद आज कैथल के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आए थे जहां पर उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए विभिन्न मुद्दों पर सरकार पर हमला बोला और पेंशन के मुद्दे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री को दीपावली तक का अल्टीमेट दिया कि यदि दीपावली तक हरियाणा के सभी बुजुर्गों की कटी हुई पेंशन लगवा दी तो वह मुख्यमंत्री को मिठाई भेजेंगे यदि दीपावली तक बुजुर्गों की पेंशन नहीं लगती है तो वह पूरे हरियाणा से उपले भेजने का काम करेंगे। 

वहीं नवीन जयहिंद ने बताया कि विपक्ष इस समय सरकार के साथ मिला हुआ है इसलिए वह बुजुर्गों की इस समस्या को नहीं उठा रहा। सरकार पर हमला बोलते हुए जयहिंद ने कहा कि दशहरे पर रावण का नहीं बल्कि मुख्यमंत्री व इनके मंत्री व विधायकों का पुतला फुकेंगे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static