''मीडिया कमजोर होगी तो प्रजातंत्र भी कमजोर होगा'', पंजाब केसरी पर हुई कार्रवाई पर हुड्डा ने पंजाब सरकार को घेरा
punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 03:32 PM (IST)
हरियाणा डेस्क : पंजाब सरकार द्वारा पंजाब केसरी समूह पर की गई कार्रवाई पर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए हरियाणा के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पंजाब सरकार को आड़े हाथ लिया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मीडिया प्रजातंंत्र का मजबूत स्तम्ब है। अगर मीडिया कमजोर होगा तो प्रजातंत्र भी कमजोर होगा। पंजाब केसरी उत्तर भारत में प्रमुख समाचार पत्र है लेकिन पंजाब सरकार ऐसे संस्थान के डराना चाहती है।
उन्होनें कहा कि आप सरकार बार-बार परेशान करने के लिए बिजली काटना, लाइसेंस रद्द करना, पुलिस घेराबंदी करने जैसे हथकंडे अपना रही है जो कि बिल्कुल गलत है। मीडिया को आजादी से अपना काम करने देना चाहिए।
इससे पहले हुड्डा ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर सरकार को घेरते हुए कहा था कि एक साथ छापेमारी, लाइसेंस रद्द करना, बिजली आपूर्ति बंद करना और पुलिस की घेराबंदी किसी संयोग का परिणाम नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश के तहत लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा प्रहार है। उन्होंने इसे स्वतंत्र मीडिया की आवाज दबाने की कोशिश बताया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)