जेल मंत्री का निर्देश, 20 जनवरी तक जेलों में मोबाइल पर लगे रोक, नहीं तो...(VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2020 - 04:49 PM (IST)

सिरसा(सतनाम)-  जेल एवं बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने जेल में मिलने वाले मोबाइलों पर लगाम लगाने के लिए निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के जेल सुप्रिडेंट को 20 तारीख तक मोबाइल इस्तेमाल पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। यदि निर्धारित तारीख के बाद किसी जेल से मिला मोबाइल तो जेल सुप्रिडेंट और डिप्टी सुप्रिडेंट पर होगी कार्रवाई। 

उन्होंने कहा कि जेल में व्यापक सुधार के लिए काफी कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं, बिजली विभाग में भी लाइन लॉस को 5 प्रतिशत तक लाना लक्ष्य रखा गया है। इसके चलते लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों पानीपत में बिजली चोरी करने वाले कर्मचारियों पर भी सख्त कार्रवाई हुई है। वहां 7 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। इससे प्रदेश के सभी कर्मचारियों को नसीहत मिली है। 

किसानों के लिए ट्यूबवेल बिजली बिल सरचार्ज माफी योजना पर चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि इसे 15 फरवरी तक बढ़ाया जाएगा। इस योजना के सकारात्मक परिणाम मिले हैं। जिन किसानों के बिजली बिल न भरने से कनेक्शन काट दिए गए हैं, वे 15 फरवरी तक बिल भरकर ट्यूबवेल कनेक्शन शुरू कर दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static