''हत्यारों को चौराहे पर खड़ा कर गोली मारनी चाहिए'', मनीषा केस पर भड़के जस्सी पेटवाड़

punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 09:33 PM (IST)

नारनौंद (हरिकेश जांगड़ा) : कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने सोमवार को गांव खांडा खेड़ी का दौरा किया और भिवानी जिले की लेडी टीचर मनीषा मौत मामले को लेकर सरकार व प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन मनीषा के पिता पर दबाव बनाकर जबरन अंतिम संस्कार कराना चाहता है और हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश हो रही है।

जस्सी पेटवाड़ ने बताया कि वे मनीषा को श्रद्धांजलि देने और धरने को समर्थन देने पहुंचे थे, जहां हजारों युवाओं और महिलाओं में आक्रोश साफ दिखा। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में युवाओं का गुस्सा बढ़ रहा है और यदि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो सरकार मामले को दबाने का प्रयास करेगी।

आरोपियों को चौराहे पर खड़ा करके गोली मार दें- जस्सी

कांग्रेस विधायक ने कहा कि यदि सरकार वास्तव में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ नारे को गंभीरता से लेती है तो मनीषा के दोषियों को पकड़कर सार्वजनिक तौर पर सख्त सजा दें। उन्हें चौराहे पर खड़ा करके गोली मार दें ताकि भविष्य में कोई दरिंदा ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।

जनता का गुस्सा भड़क सकता है- जस्सी

उन्होंने इंटरनेट बंद करने और पीड़ित परिवार पर दबाव बनाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपराध नियंत्रित करने में विफल साबित हुए हैं। जस्सी पेटवाड़ ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने सच छिपाने की कोशिश की तो जनता का गुस्सा और भड़क सकता है। उन्होंने साफ कहा कि अगर मुख्यमंत्री प्रदेश संभाल नहीं पा रहे तो तुरंत इस्तीफा दे दें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static