हरियाणा में फिर से जाट आरक्षण आंदोलन की आहट, ''भाईचारा सम्मेलन'' से समाज करेंगे एकजुट
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 09:24 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : हरियाणा में एक बार फिर से जाट आरक्षण की आहट शुरू हो गई है। जाट आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा 10 अगस्त को रोहतक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाई है। जिसमें आरक्षण को लेकर मंथन किया जाएगा। वहीं 24 अगस्त को हरियाणा के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में भाईचारा सम्मेलन करते हुए समाज के लोगों को राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठाकर एकजुट करेंगे।
यह निर्णय चरखी दादरी की जाट धर्मशाला में जाट आरक्षण संघर्ष समित पदाधिकारियों के अलावा खाप प्रतिनिधियों की हुई मीटिंग के दौरान मंथन करते हुए लिया गया। मीटिंग में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह दहिया और प्रदेशाध्यक्ष गंगाराम श्योराण द्वारा संयुक्त रूप से संबोधित किया। इस दौरान जाट नेताओं ने कहा कि 24 अगस्त से विधानसभा स्तर पर भाईचारा सम्मेलन करते हुए आंदोलन का बिगुल बजाने की कवायद शुरू की जाएगी।
खाप व संघर्ष समिति पदाधिकारियों की मीटिंग में जाटों को आरक्षण दिलाने बारे चर्चा की गई। जाट नेताओं ने कहा कि आरक्षण उनका अधिकार है और वे फिर से हकों को लेकर मुहिम शुरू करेंगे। भाईचारा सम्मेलन द्वारा समाज के लोगों को राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठाकर एकजुट करेंगे। आगामी 24 अगस्त से पूरे हरियाणा में भाईचारा सम्मेलन की श्रृंखला शुरू की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)