चेतावनी के बाद भी दुकानदारों ने नहीं हटाया अतिक्रमण, बाजारों में चला प्रशासन का पीला पंजा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 03:00 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : प्रशासनिक अधिकारियों के बार-बार चेतावनी के बाद भी दुकानदार नहीं माने और ना ही उन्होंने दुकानों के समक्ष किए अवैध कब्जों को हटाया। ऐसे में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अभय यादव की टीम द्वारा भारी पुलिस बल के साथ दादरी शहर के मुख्य बाजारों में अवैध कब्जों पर पीला पंजा चलाते हुए ध्वस्त कर दिया। इस दौरान टीम के साथ दुकानदारों की झड़प भी हुई। टीम ने सीधे रूप से दुकानदारों को चेतावनी दी कि अवैध कब्जे हटा लें, टीम की कार्रवाई जारी रहेगी और कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

बता दें कि दादरी शहर के मुख्य बाजारों में अवैध कब्जों की भरमार देखते हुए डीसी मनदीप कौर ने पिछले दिनों कार्यभार संभालते ही दुकानदारों व व्यापारियों के साथ मीटिंग करते हुए दुकानों के बाहर रोड पर बनाए निर्माण को हटाने बारे निर्देश दिए थे। इस बारे डीसी ने नगर परिषद व पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई करने निर्देश दिए थे।  इसी कड़ी में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा नगर परिषद व पुलिस की टीम ने दादरी शहर के बाजारों में कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान अवैध कब्जों के साथ-साथ कई दुकानों को जेसीबी से धवस्त कर दिया गया। हालांकि दुकानदारों ने टीम की कार्रवाई का विरोध भी किया और उनकी टीम से झड़प भी हुई।

पुलिस ने मौके पर दुकानदारों से अवैध अतिक्रमण हटवाया। दुकानदार विपिन ने कहा कि दुकान के दस्तावेज दिखाने के बाद भी जेसीबी से उसकी दुकान को तोड़ दिया गया। जिसके चलते लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अभय सिंह यादव ने बताया कि अवैध निर्माण व कब्जों को हटाने बारे कई बार दुकानदारों व व्यापारियों को अवगत करवाया गया। बावजूद इसके दुकानदारों ने कब्जे नहीं हटाए तो टीम द्वारा कार्रवाई की गई।

                          (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
                         (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static