1.50 लाख की रिश्वत लेते JE रंगे हाथ गिरफ्तार, घूसखोर अधिकारी को इस वजह से आया लालच

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 04:39 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) सेक्टर-12 के कनिष्ठ अभियंता (JE) नरेश कुमार को 1.50 लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को दी शिकायत में बताया था कि उसने अन्य फर्म मालिकों के साथ मिलकर फरीदाबाद में 6 शराब ठेके लिए हैं। इनमें से 3 दुकानें एचएसवीपी क्षेत्र से और बाकी निजी व्यक्तियों से किराए पर ली गई थीं। एचएसवीपी द्वारा शाहपुर जाट चौक और मलेरना गांव स्थित दुकानों को हटाने का नोटिस जारी किया गया था। इस मामले में JE नरेश कुमार ने प्रति दुकान 3 लाख रुपये की मांग की थी।

शिकायतकर्ता के इनकार के बावजूद अगस्त में उसकी 2 दुकानें तोड़ी गईं। इसके बाद भी आरोपी लगातार अन्य ठेकों को न तोड़ने के बदले रिश्वत मांगता रहा और आखिर में 5 लाख रूपये में सौदा तय हुआ। सूचना मिलने पर शुक्रवार को ACB टीम ने NH-2 के बाइपास पर आरोपी को 1.50 लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static