किसान से 45 हजार रुपये रिश्वत लेता जेई गिरफ्तार, खेत में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए मांगी थी घूस
punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 08:29 AM (IST)

करनाल : करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने किसान के खेत में ट्रांसफार्मर लगाने की एवज में रिश्वत लेने वाले बिजली विभाग असंध के जेई बलकार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 45 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद किसान ने मामले की शिकायत विजिलेंस टीम को दी थी। उसी के आधार पर आज टीम द्वारा आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक गांव सालवन निवासी किसान अपने खेत में ट्रांसफार्मर लगवाना चाहता था। जिसके लिए किसान सभी नियम व शर्तें पूरी की हुई हैं। इसके बावजूद बिजली निगम की असंध डिवीजन में तैनात जेई बलकार सिंह उनसे 45 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है।
आज किया जाएगा अदालत में पेश
इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर अदालत से रिमांड की मांग की जाएगी। ताकि रिमांड के दौरान आरोपी से पता लगाया जा सके उसके इस मामले में और कौन कौन संलिप्त है। वहीं इससे पहले कहां कहां से आरोपी ने रिश्वत ली है उसको लेकर भी पूछताछ की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)