घरवालों से बोला- ट्रेन लेट है, फिर छात्र ने स्टेशन पर उठाया खौफनाक कदम, जेईई की कर रहा था तैयारी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 08:35 AM (IST)

सिरसा: देश में कोचिंग हब के रूप में प्रसिद्ध कोटा में एक छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। जान देने वाला छात्र सरताज सिंह हरियाणा में सिरसा जिले के हिमायूं खेड़ा गांव का निवासी था। वह पिछले दो साल से कोटा में रहकर जेईई (इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा) की तैयारी कर रहा था।

कोटा में उद्योग नगर पुलिस थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि घटना रविवार रात दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर हुई। छात्र एक निजी हास्टल में रहता था। वह जेईई की तैयारी के साथ 12वीं कक्षा की पढ़ाई भी कर रहा था। सरताज के पिता कुलदीप सिंह गांव में खेती करते हैं।

 जांच में मृतक की पहचान हरियाणा के सिरसा जिले के गांव हिमायू खेड़ा निवासी सरताज सिंह के रूप में हुई. वह कोटा के राजीव गांधी नगर स्थित एक हॉस्टल में रहकर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था।  परिजनों ने बताया कि सरताज 12वीं क्लास का छात्र था और अप्रैल में उसके एग्जाम होने थे। 25 जनवरी की रात उसे हरियाणा अपने घर जाना था और उसी रात उसकी ट्रेन थी। परिजनों से आखिरी बातचीत में उसने बताया था कि उसकी ट्रेन करीब तीन घंटे लेट है और वह तब तक स्टेशन पर ट्रेन देखने जा रहा है। 

पुलिस ने घटना की सूचना रात में ही परिजनों को दे दी थी. सोमवार को परिजन कोटा पहुंचे, जिनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की गई. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static