Jhajjar Accident: भीषण सड़क हादसे में 2 दोस्तों की मौत, शादी समारोह से आ रहे थे घर
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 08:58 PM (IST)
झज्जर (दिनेश मेहरा) : झज्जर जिले के गांव जहाजगढ़ और छूछकवास के बीच देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें सोनीपत निवासी दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार का नियंत्रण अचानक बिगड़ गया और वाहन तेज रफ्तार में सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया।
सूचना मिलने के बाद छूछकवास पुलिस चौकी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल झज्जर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतकों की पहचान 36 वर्षीय मनदीप पुत्र पवन कुमार और 28 वर्षीय मंजीत पुत्र सुभाष, निवासी सोनीपत के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार दोनों दोस्त चरखी दादरी के पास फरतिया केहर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। परिजनों ने बताय कि मनदीप की शादी हो चुकी थी, जिसके 2 बच्चे थे। वह सोनीपत फोटोग्राफर यूनियन का प्रधान भी था। वहीं मंजीत अभी अविवाहित था। दोनों बचपन से दोस्त थे, स्कूल साथ में पढ़े और बाद में फोटोग्राफी का काम भी साथ ही शुरू किया था।
जांच अधिकारी एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में परिजनों के बयान दर्ज कर कार्रवाई की गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिए गए हैं। हादसे के बाद दोनों परिवारों में मातम छाया हुआ है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)