Jhajjar news : आरोपी ने कांग्रेस विधायक को धमकी देकर फैलाई थी सनसनी, पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2026 - 05:04 PM (IST)

झज्जर (दिनेश मेहरा) : बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स को जान से मारने की धमकी देने के मामले में झज्जर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रामचंद्र यादव के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी स्वयं को संत रामपाल का अनुयायी बताता है। 

एसीपी क्राइम झज्जर प्रदीप नैन ने स्पेशल स्टाफ कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पूरे मामले की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को आरोपी रामचंद्र यादव ने कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स को फोन कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद विधायक की शिकायत पर थाना सदर झज्जर में मामला दर्ज किया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि 11 जनवरी को झज्जर जिले के गांव गिरावड़ में संत रामपाल के अनुयायियों द्वारा किसान एवं मजदूरों की सहायता के उद्देश्य से आयोजित संत रामपाल सम्मान समारोह में कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स शामिल हुए थे। 

इस कार्यक्रम में जाकर विधायक ने संत रामपाल के अनुयायियों द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए उनका धन्यवाद किया था। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आरोपी द्वारा विधायक को फोन पर धमकी दी गई। एसीपी प्रदीप नैन ने बताया कि पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के दिशानिर्देश और डीसीपी क्राइम अमित दहिया के मार्गदर्शन में तकनीकी सर्विलांस, साइबर संसाधनों और फील्ड इंटेलिजेंस की सहायता से आरोपी की पहचान कर उसके ठिकानों का पता लगाया गया। इसके बाद झज्जर पुलिस की टीम ने उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। 

पुलिस के अनुसार आरोपी रामचंद्र यादव स्वयं को संत रामपाल का अनुयायी बताता है और उसके खिलाफ दिल्ली व उत्तर प्रदेश में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी को झज्जर लाया गया है और मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान पूरे घटनाक्रम से जुड़े अन्य तथ्यों का भी खुलासा होने की संभावना है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static