जींद उपचुनाव में नकद खर्च राशि को 20 हजार घटाकर किया 10 हजार

punjabkesari.in Friday, Jan 04, 2019 - 04:56 PM (IST)

ब्यूरो: जींद विधानसभा उप चुनाव में उतरने वाली वाली सियासी पार्टियां और उम्मीदवारों की ओर से किए जाने वाले खर्चे पर लगाम कसने के लिए चुनाव आयोग ने अब नया नियम बनाया है। अब तक कोई भी उम्मीदवार और पार्टियां 20 हजार रुपए तक नकद खर्च कर सकती थी। अब इस राशि को घटाकर 10 हजार रुपए कर दिया गया है और जींद विधानसभा उपचुनाव में भी यह नियम लागू होगा। 

बता दें कि अक्सर राजनीतिक पार्टियों और उम्मीदवारों की ओर से 20 हजार से कम की पेमेंट ही दिखाई जाती है, ताकि उन्हें चेक या अकाउंट से सीधे भुगतान न करना पड़े। अब दस हजार से ज्यादा की पेमेंट चेक या अकाउंट से ऑनलाइन ट्रांसफर करनी होगी। पहले विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार की खर्च सीमा 16 लाख रुपए थी, जिसे सितंबर में ही इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने बढ़ाकर 28 लाख किया है। क्योंकि महंगाई बढ़ने से खर्चे भी बढ़ गए हैं। सीईओ राजीव रंजन ने बताया कि खर्च की सीमा बढ़ा दी गई है, लेकिन उपचुनाव में खर्च पर पूरी नजर रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static