मनी लॉड्रिंग के मामले में फंसाने का डर दिखा लाखों रुपये ठगने वाले 4 आरोपी काबू, फोन-सिम सहित 10 हजार रुपये बरामद

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 12:09 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत जिले के सेक्टर-12 निवासी युवक को मनी लांड्रिंग के मामले में फंसाने का डर दिखाकर 5.11 लाख रुपये ठगने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ठगों ने उसे स्काइप पर वीडियो और ऑडियो कॉल की थी। उनसे चार मोबाइल, चार सिम और दस हजार रुपये बरामद किए गए हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के रहने वाले एक शख्स ने साइबर पुलिस को बताया कि 5 मार्च को उनके पास एक नंबर से कॉल आई थी। मोबाइल पर बात कर रहे शख्स ने खुद का परिचय डिलिवरी कंपनी के कर्मचारी के रूप में दिया था। उसने बताया था कि आपके आधार कार्ड पर एक पार्सल आया है। जिसमें अवैध वस्तुएं हैं और मुंबई में जब्त की गई हैं। उन्हें बाद मुंबई साइबर पुलिस हेल्पलाइन से जोड़ने की बात कही थी। उन्होंने विश्वास कर स्काइप पर उसके साथ ऑडियो और वीडियो कॉल की थी। उन्हें धमकाया कि आधार कार्ड से छेड़छाड़ कर मुंबई में बैंक खाते खोल कर मनी लॉड्रिंग की गई है। प्रकाश कुमार गुंटू और डीसीपी बालसिंह राजपूत का हवाला देकर उनसे बैंक खाते से 5.11 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए थे। बाद में पता लगने पर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में साइबर थाना प्रभारी बसंत की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पूरे गिरोह का पता लगाया जा रहा है। इस तरह के देशभर में 91 मुकदमे दर्ज हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Taelegrm पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static