जींद पुलिस को मिली कामयाबी, बाइक चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 06:35 PM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया): जिला के धमतान साहिब चौकी की टीम ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पिंकु उर्फ कुकु वासी कपील मुनी रोड कलायत के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
19 अक्टूबर को चोरी हुई थी बाइक
इस मामले को लेकर चौकी प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि 22 अक्टूबर को सतगुरु सिंह निवासी खनौरा तहसील टोहाना जिला फतेहाबाद ने चौकी धमतान साहिब में एक शिकायत पेश की जिसने अपनी शिकायत में बताया था कि वह 19 अक्टूबर को करीबन सायं 5 बजे अपनी बाइक पर गुरुद्वारा साहिब धमतान साहिब आया था। गुरुद्वारा के बाहर बाइक खड़ा अंदर चला गया था, जब मैं बाहर आया देखा कि बाइक नहीं थी। इसके बाद थाना गढी में चोरी का मामला दर्ज किया गया।
आरोपी को भेजा जेल
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामल दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार करके जिला जेल भेज दिया है। इससे पहले भी आरोपी बाइक चोरी के मामले में जेल भेजा गया था। बता दें चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की ओर से कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)