जींद CRSU यौन उत्पीड़न मामला: रेनू भाटिया का कड़ा रुख, ''24 घंटे में FIR हो, दोषी अध्यापक समाज पर धब्बा''

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 08:11 AM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : ​हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने जींद की चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में अस्सिटेंट प्रोफेसर के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने यूनिवर्सिटी और पुलिस प्रशासन को 24 घंटे के भीतर आरोपी प्रोफेसरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के सख्त आदेश दिए हैं।

आदेश और कड़ी कार्रवाई की मांग

​प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रेनू भाटिया ने स्पष्ट किया कि इस तरह के मामलों में सिर्फ सस्पेंड करना काफी नहीं है, बल्कि दोषी के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज होनी चाहिए और सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने यूनिवर्सिटी के VC (कुलपति) पर भी नाराजगी जाहिर की और कहा कि उन्हें उसी समय प्रोफेसर के खिलाफ FIR दर्ज करवानी चाहिए थी।

प्रोफेसर के इस दावे पर कि मैसेज उन्होंने नहीं बल्कि उनके दोस्त ने किए थे, रेनू भाटिया ने तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि "अगर दोस्त ने मैसेज किए थे, तो दोस्त का नाम बताएं, हम उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे। ​उन्होंने यह भी पूछा कि अगर उनका फोन हैक हुआ था या किसी और ने इस्तेमाल किया था, तो प्रोफेसर ने पहले पुलिस में शिकायत (FIR) क्यों नहीं दर्ज करवाई?

'प्रोफेसर अध्यापक के नाम पर धब्बा'

​पीड़िता द्वारा 6 महीने बाद जानकारी दिए जाने पर दुख जताते हुए भी रेनू भाटिया ने आरोपी प्रोफेसर की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि एक प्रोफेसर जिसे लड़कियां अपना आदर्श मानती हैं, अगर वह ऐसे अशोभनीय मैसेज करता है, तो वह शख्स अध्यापक के नाम पर धब्बा है। ​मामले की गंभीरता को देखते हुए रेनू भाटिया ने पहले CRSU यूनिवर्सिटी पहुंचकर VC से जानकारी ली और इसके बाद जींद रेस्ट हाउस में जींद के SP कुलदीप सिंह और ASP सोनाक्षी सिंह से भी विस्तृत चर्चा की।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static