12वीं में 496 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही जींद की मुस्कान, बनना चाहती है CA

punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2022 - 06:02 PM (IST)

जींद : हरियाणा बोर्ड की तरफ से आज 12 की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित हुआ जहां जींद जिले की नरवाना की छात्रा मुस्कान ने कॉमर्स में 496 अंक लेकर राज्यभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। छात्रा मुस्कान ने बताया कि वह हर विषय को पहले समझती फरि दोहराती है। मुस्कान ने कहा कि वह सीए बनना चाहती है। बेटी के अच्छे रिजल्ट से घर में मिठाई बंट रही है। पिता रमेश सिंगला और माता ममता फूले नहीं समा रही। सकूल सटाफ के साथ जानकार बधाई दे रहे हैं।

मुस्कान ने कहा कि वह कॉमर्स की पढ़ाई के लिए दिन में चार से पांच घंटे देती थी। अब उसकी मेहनत का परिणाम सबके सामने है। पिता रमेश कुमार दुकानदार हैं तो मां ममता देवी ग्रहणी हैं। मुस्कान तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी है। उसने कहा कि जब वह बारहवीं कक्षा में हुई तो उसने सोशल मीडिया से बिल्कुल दूरी बना ली। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static