हरियाणा में 44.4% की कुल राजस्व बाजार हिस्सेदारी (RMS) हासिल कर जियो ने बरकरार रखी अपनी बढ़त
punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 03:12 PM (IST)

चंडीगढ़ : भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार रिलायंस जियो ने मार्च 2023 को समाप्त चौथी तिमाही में 447.89 करोड़ रुपये के समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) के साथ, हरियाणा में 44.4% की कुल राजस्व बाजार हिस्सेदारी (आरएमएस) हासिल कर अपनी बढ़त बनाए रखी है।
341.37 करोड़ रुपये के एजीआर के साथ एयरटेल का आरएमएस 33.8% रहा, वोडाफोन आइडिया का 184.53 करोड़ रुपये के एजीआर के साथ 18% का आरएमएस रहा, जबकि 28.22 करोड़ रुपये के एजीआर के साथ बीएसएनएल का आरएमएस 2.8% है।
दिसंबर 2022 में समाप्त हुई पिछली तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही में, जियो के एजीआर में 11.69 करोड़ रुपये की वृद्धि देखी गई। एयरटेल ने 5.08 करोड़ रुपये की वृद्धि देखी, बीएसएनएल ने 2.93 करोड़ रुपये की वृद्धि देखी, जबकि वोडाफोन आइडिया का एजीआर 9.57 करोड़ रुपये घटा।
कुल मिलाकर, वित्तीय वर्ष 2022-23 में जियो का एजीआर 1740.4 करोड़ रुपये था, जबकि एयरटेल का एजीआर 1289.3 करोड़ रुपये, वोडाफोन आइडिया का एजीआर 739.7 करोड़ रुपये और बीएसएनएल का 103.8 करोड़ रुपये था। अपने सबसे बड़े ग्राहक आधार के साथ जियो हरियाणा का पसंदीदा ऑपरेटर है।
अपने 4जी नेटवर्क के अलावा, जियो अपनी ट्रू 5जी सेवाएं भी राज्य में तेज़ी से रोलआउट कर रहा है, जिससे 5जी से संचालित प्रौद्योगिकियों, जैसे की खेती में ड्रोन का उपयोग, सटीक कृषि प्रथाओं की पेशकश करने वाला जियो कृषि ऐप और जियो गौ समृद्धि ऐप, जिसका उपयोग दुधारू पशुओं को ट्रैक करने और उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए किया जाता है, से भी काफी लाभ मिलेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)