JJP ने नकारी भव्य बिश्नोई के लिए प्रचार करने की बात, गठबंधन को लेकर भी नहीं हुआ अंतिम फैसला
punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 10:44 PM (IST)

हिसार: आदमपुर उपचुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर सीएम मनोहर लाल के बयान के बाद जजपा द्वारा भव्य बिश्नोई के लिए समर्थन करने और जेजेपी नेताओं द्वारा चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने की खबरों को पार्टी ने नकार दिया है। जजपा के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर दीपकमल सहारण ने पंजाब केसरी से बातचीत में बताया कि अभी ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने बताया कि आदमपुर पर मंथन के लिए मंगलवार को दिल्ली में एक बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में बातचीत के बाद कोई फैसला फिलहाल नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि बुधवार को भी एक मीटिंग होगी जिसमें भाजपा के साथ गठबंधन पर चुनाव लड़ना है या नहीं इसे लेकर बातचीत की जाएगी। इसी के साथ कल ही इस फैसले पर भी मुहर लग सकती है कि जजपा द्वारा आदमपुर में अपना उम्मीदवार उतारा जाएगा या नहीं। बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के लिए प्रचार करने की चर्चाओं पर को जजपा ने फिलहाल नकार दिया है।
मुख्यमंत्री के बयान के बाद तेज हुई थी चर्चाएं
बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार का ऐलान होने के बाद गठबंधन को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। यह साफ नहीं हो पा रहा था कि जेजेपी यह चुनाव बीजेपी के साथ लड़ेगी या फिर अपना खुद का उम्मीदवार आदमपुर में उतारेगी। इसे लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीते दिन चंडीगढ़ में कहा था कि दोनों पार्टियां पहले की तरह इस चुनाव में भी एक साथ ही मैदान में लड़ेंगी। सीएम मनोहर लाल के इस बयान पर किसी भी जजपा नेता की प्रतिक्रिया नहीं आई थी। इस बीच मंगलवार को मीडिया में यह खबर भी सामने आई कि जेजेपी ने गठबंधन के साथ ही आदमपुर उपचुनाव लड़ने का फैसला लिया है। यह कहा जा रहा था कि जजपा नेता भव्य बिश्नोई के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे। हालांकि जेजेपी की ओर से इसे नकारते हुए कहा गया कि अभी अंतिम फैसला नहीं हो पाया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)