जेजेपी कैंडिडेट भूपेंद्र मलिक ने भरा नामांकन, दुष्यंत चौटाला बोले- रोहतक सीट से हार रहे दीपेंद्र हुड्डा

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2024 - 04:30 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक)हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं सोनीपत में जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार भूपेंद्र मलिक ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरा। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी नामांकन में हुए शामिल रहे।

भूपेंद्र हुड्डा पर साधा निशाना

वहीं दुष्यंत चौटाला ने एक बार फिर रोहतक सीट पर जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि रोहतक सीट से दीपेंद्र सिंह हुड्डा हार रहे हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा अभी भी पुत्र मोह को नहीं छोड़ पाए है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने करनाल और सोनीपत सीट पर कमजोर उम्मीदवार उतार कर ये साबित कर दिया कि रोहतक सीट बचाने में जुटे है भूपेंद्र सिंह हुड्डा अभी भी पुत्र मोह को नहीं छोड़ पाए है।

शराब घोटाले के सवाल पर बौखलाए चौटाला

शराब घोटाले के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम तो जांच करवाने को कह रहे हैं, लेकिन मीडिया पूरी जानकारी के साथ सवाल करें।

उन्होंने कहा कि जेजेपी 10 की 10 लोकसभा सीटों पर अच्छे परिणाम देगी। सोनीपत लोकसभा सीट पर जिस उम्मीदवार को कांग्रेस ने उतारा उसे कोई नहीं जानता। दुष्यंत ने कहा कि सतपाल तो बाहरी है, उसके तो वोट भी हरिद्वार में हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static