सिरसा में JJP पीएसी व सलाहकार समिति की बैठक जारी, मीटिंग में अजय चौटाला व दुष्यंत भी मौजूद
punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2024 - 04:47 PM (IST)
सिरसाः हरियाणा में इस समय बैठकों का दौर चल रहा है। सभी राजनीतिक दल सियासी समीकरण बैठाने में लगे हुए हैं। इस बीच सिरसा में जन नायक जनता पार्टी की पीएसी और सलाहकार समिति की संयुक्त बैठक चल रही है। सिरसा स्थित पार्टी कार्याल में जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत, नैना चौटाला, विधायक अमरजीत ढांडा के अलावा अन्य बड़े पार्टी पदाधिकारी मौजूद हैं।
इस बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र को लेकर चर्चा होगी। इसके टिकट के दावेदारों को लेकर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस बैठक के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जेजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द ही जारी करेगी। गौरतलब है कि इस बार जेजेपी चंद्र शेखर आजाद (रावण) की पार्टी एसपी के साथ चुनाव लड़ेगी। दोनों पार्टियों में गठबंधन हो चुका है। जिसमें 70 सीटों पर जेजेपी तो वहीं 20 सीटों पर एएसपी चुनाव लड़ेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)