बढ़ते कोरोना के चलते जेजेपी का फैसला, 2 सप्ताह बंद रहेंगे पार्टी मुख्यालय और डिप्टी सीएम आवास

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 08:24 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): कोरोना के बढ़ते कहर को लेकर हरियाणा जेजेपी ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत अगले 2 सप्ताह तक पार्टी मुख्यालय और डिप्टी सीएम आवास बंद रहेंगे। उपमुख्यमंत्री स्टाफ के कई सदस्यों को कोरोना होने के बाद पार्टी ने फैसला लिया है। 

वहीं जेजेपी मुख्यालय के कुछ कर्मचारी भी संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद अब उपमुख्यमंत्री निवास और जेजेपी मुख्यालय पर जनसंपर्क नहीं होगा। इस बारे जेजेपी अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि आवश्यक कार्यों के लिए जिलाध्यक्ष से लोग संपर्क करें। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में जिलाध्यक्ष हेल्पलाइन नंबर जारी करेंगे।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Related News

static