जेजेपी एससी सेल का हुआ विस्तार, 60 वरिष्ठ पदाधिकारी घोषित
punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 08:30 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 60 वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, राष्ट्रीय सचिव अशोक शेरवाल, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रीतम मेहरा कौलेखां, प्रदेशाध्यक्ष पूर्व विधायक रमेश खटक व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद एससी सेल में 60 वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की है।
जेजेपी एससी प्रकोष्ठ में धर्मपाल सरपंच को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। माया राम, सतबीर सिंह, अतर सिंह, सुरेश नागर, जगदीश किराड, जोगेंद्र सिंह, जय प्रकाश, तारा चंद, बलवंत सिंह, एडवोकेट अशोक कुमार, चमन लाल कटारिया, मांगे राम, मांगे राम चेयरमैन, दुरदेव चरनिया, जग्गा सरपंच, जसबीर, सुनील चौहान, राम किशन, सत्यवीर तंवर और सुधीर कुमार एससी सेल में प्रदेश उपाध्यक्ष होंगे।
एससी सेल में प्रदेश महासचिव के पद पर सीता राम, राजेश कुमार जैष्ट, सतबीर सिंह, मदन धानक, करतार सिंह, रोहताश, बलराज, चुहड़ सिंह, एडवोकेट सुरेंद्र सिंह, संदीप इंदोरा, ईश्वर खटक, साधु राम, यशपाल लवाना, धर्मेंद्र सिंह, देवेंद्र टांक, सुरेश भाट्टी, लकी चौधरी, नेत्रपाल और रामकरण को नियुक्त किया है। इनके अलावा ओम प्रकाश सरपंच, अमरनाथ, विष्णु वाल्मीकि, अनिल कुमार, बलवीर सिंह, सुभाष चंद्र, राजेश चौहान, सुरेंद्र खटीक, राम कुमार नायक, जितेंद्र चोपड़ा, रणधीर सिंह, ईश्वर सिंह, रमेश धानक, गुलाब सिंह, एडवोकेट सोहन लाल, अजीत बडेसरा, प्रिय प्रसाद, विनोद कुमार, एडवोकेट सुधीर और सागर प्रदेश सचिव होंगे।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)