JJP को लगा एक ओर झटका, जजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ढिल्लों ने दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2024 - 12:07 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : जननायक जनता पार्टी को एक ओर झटका लगा है। जेजेपी नेता सुरेंद्र सिंह ढिल्लों एडवोकेट प्रदेश उपाध्यक्ष बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पत्र जारी कर कहा कि अजय चौटाला व दुष्यंत चौटाला जी मैं कोई राजनीतिक परिवार से संबंध नहीं रखता, परंतु मैंने 100 नंबर कोठी में 1998 में चौधरी देवीलाल जी के चरण स्पर्श करके उनसे आशीर्वाद लेकर राजनीति में प्रवेश किया। चौधरी देवीलाल जी के परिवार के साथ 26 साल का अभूतपूर्व, अमूल्य समय व्यतीत किया और हमेशा ही पब्लिक के बीच रहकर नीचे दरी बिछाकर अपने नेताओं का स्वागत और अभिनंदन किया। हमेशा से ही चौधरी देवीलाल परिवार से जुड़ाव और लगाव बना रहा, चाहे सरकार थी और चाहे सरकार न थी कभी भी हम दूसरे दल में ना गए और ना ही हमने कोई किसी दल के नेता से कार्य करवाया और हमेशा एक ही बात रहती थी।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल जी के परिवार को कभी छोड़कर ना जाए, परंतु परिस्थितियों इस तरीके की हो गई कि साढे चार साल सरकार में हिस्सेदारी होने के बावजूद आप द्वारा कार्यकर्ताओं के कोई सार्वजनिक व निजी कार्य नहीं कीए, मैंने गांव डेरोली जाट से सिहमा तक कच्चे रास्ते पर सड़क बनाने का भी आग्रह किया। परंतु श्रीमान दुष्यन्त चौटाला जी का जो रेवेया रहा बड़ा आहत करने वाला रहा और बहुत पीड़ादायक रहा। ऐसे में अब आप लोगों के साथ कार्य करना कठिन है, हमने इनेलो में रहते हुए कानूनी प्रकोष्ठ में विभिन्न पदों पर कार्य किया और जेजेपी में रहते हुए जिला प्रधान बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिला महेंद्रगढ़ व अब प्रदेश उपाध्यक्ष बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ पद पर कार्य सत्यनिष्ठा व कर्मठता से किया। मैंने अपनी जिम्मेवारियों को बखूबी निभाया, अब दुखी मन से पार्टी के प्राथमिक सदस्यता वा अपने पद से इस्तीफा देता हूं, कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static