मजबूत संगठन के दम पर JJP 2029 में जोरदार करेगी वापसी: अजय चौटाला

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 07:29 PM (IST)

चंडीगढ़ : हमें संघर्ष करना आता है और जननायक जनता पार्टी जमीनी स्तर पर संघर्ष करके अपने संगठन को मजबूती प्रदान करेगी। किसी भी पार्टी की कामयाबी के लिए एकजुटता और मजबूत संगठन की जरूरत होती है और जेजेपी हलका और जिला स्तर पर अपना मजबूत संगठन खड़ा करने में लगी हुई है। मजबूत संगठन और कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर ही जेजेपी 2029 में जोरदार वापसी करेगी। यह बात जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कही। 

PunjabKesari

बता दें कि अजय चौटाला आज गुरुग्राम में जेजेपी के एक बड़े जिला स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा अजय चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए यह भी कहा कि अब तक जलभराव क्षेत्र में पीड़ित किसानों को मुआवजा न जारी करना बीजेपी सरकार की बड़ी विफलता है।

 PunjabKesari
वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब है और इसके लिए भाजपा सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार की अनदेखी के कारण आज साइबर सिटी गुरुग्राम की बदहाली हो रही है। गुरुग्राम हरियाणा का सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला जिला है, लेकिन यहां के विकास कार्यों में भाजपा सरकार ढिलाई बरत रही है। 

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गुरुग्राम में सड़कें टूटी पड़ी है, जलभराव से लोग हर साल परेशान रहते है, सरकारी अस्पताल खंडहर पड़ा है, आज ऐसे खराब हालात गुरुग्राम के भाजपा ने बना दिए है। इस अवसर पर जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा ने कहा कि प्रदेशभर में जेजेपी जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन कर रही है और इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा जोश देखने को मिल रहा है और निरंतर नए लोग भी पार्टी से जुड़ रहे है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static