हरियाणा में हुए धान घोटाले को कवर करने वाले पत्रकार पर हमला, मौके पर मौजूद लोगों ने बदमाश को किया काबू
punjabkesari.in Friday, Oct 27, 2023 - 10:18 PM (IST)

गुहला चीका(कपिल शर्मा): हरियाणा में भारी मात्रा में धान का घोटाला सामने आया है। 2 दिनों में जांच टीम ने करीब 21600 क्विंटल धान घोटाले का खुलासा किया है। खबर छपने के बाद घोटालेबाज घबरा गए हैं। कार्रवाई के डर से कवरेज करने वाले हरियाणा के पत्रकार को आरोपियों ने निशाना बनाया है। आरोपियों ने पत्रकार पर हमला कर उसकी गाड़ी का सीसा तोड़ दिया।
हलांकि इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बदमाशों को काबू कर लिया है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है। गौरतलब है कि गुहला चीका की 2 राइस मिलों में हुए 21600 क्विंटल धान घोटाले को पत्रकार ने उजागर किया है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)