Manisha Death Case पर जेपी दलाल की प्रतिक्रिया, बोले- घटना होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, सीएम सैनी ने पूरे मामले को गंभीरता...

punjabkesari.in Sunday, Aug 24, 2025 - 05:17 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भिवानी के ढाणी लक्ष्मण गांव में मनीषा की मौत के बहुचर्चित मामले को लेकर पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी। वे आज मनीषा के घर पर परिवार वालों से शोक व्यक्त करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और जांच की जिम्मेदारी दी गई है।

जेपी दलाल ने कहा कि हमारे शांतिपूर्ण इलाके में इस तरह की दुखद घटना होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी स्वयं इस मामले की निगरानी कर रहे थे और जांच के बाद इसे सीबीआई को सौंपा गया है। उन्होंने विपक्ष से अपील की कि इस मामले को राजनीति का विषय न बनाया जाए और सभी का एक ही लक्ष्य होना चाहिए—सच्चाई सामने लाना और दोषियों को सजा दिलाना।

मनीषा की मौत के बाद फैली अफवाहों पर भी उन्होंने सफाई दी। जेपी दलाल ने स्पष्ट किया कि उनका या उनके किसी रिश्तेदार का किसी स्कूल या कॉलेज से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गलत अफवाहें व्यक्ति की मानहानि करती हैं और नुकसान पहुंचाती हैं। वे खुद मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे कि जांच करवाई जाए ताकि उनके स्कूल या कॉलेज से किसी भी तरह का कोई जुड़ाव साबित न हो।

जेपी दलाल ने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक षड्यंत्र के तहत अफवाहें फैला रहे थे, लेकिन वे खुद को पूरी तरह से साफ-सुथरा मानते हैं और जांच में पूरी तरह सहयोग करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अफवाह फैलाने वाले अब अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांग रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static