साइबर ठगी का शिकार हुए न्यायाधीश, अंगूठे का नकली क्लोन बनाकर ठगों ने उड़ाए हजारों रुपए

punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2022 - 09:01 PM (IST)

पलवल(दिनेश): जिले में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। साइबर ठगों के हौसले इतने बढ़ गए कि अब उन्होंने एक न्यायाधीश को भी अपना शिकार बना लिया। शातिर ठगों ने न्यायाधीश के अंगूठे का नकली क्लोन तैयार कर आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के जरिए 24 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया है। साइबर थाना पुलिस ने न्यायाधीश की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

एक ही माह ने तीन बार निकाले गए रुपए

 

पलवल डीएसपी विजयपाल ने बताया कि कुसीलपुर गांव के निकट स्थित ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स में रहने वाले न्यायाधीश महेश कुमार ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि साइबर ठगों ने उनके साथ ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि साढ़े 24 हजार की राशि खाते से निकाल ली। ठगों ने तीन अलग-अलग बार में उनके खाते से यह नकदी निकाली है। सात नवंबर को सबसे पहले 10 हजार रुपए निकाले गए, 23 नवंबर को फिर से 10 हजार रुपए व 25 नंबर को 4 हजार 500 रुपए ठगों ने निकाल लिए। न्यायाधीश की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static