सुरजेवाला ने पोस्ट शेयर कर कहा- अवैध खनन की तस्वीरें देख जज स्तब्ध,बोले- माफिया तो पूरा पहाड़ ही खा गया...

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 01:43 PM (IST)

चंडीगढ़: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा के  तोशाम के डाडम में अवैध खनन, भ्रष्टाचार व खनन को लेकर सरकार पर तंज कसा है।  उन्होंने अपने  सोशल मीडिया पर लिखा, अरावली का एक और हिस्सा जमींदोज हुआ।,चरखी दादरी के पिचोपा कलां गांव में खनन माफियाओं ने एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार पहाड़ को ब्लास्ट से उड़ाया । हरियाणा में पहाड़ों की लूट-खसोट की तस्वीर देखकर जज साहब बोल उठे- माफिया तो पूरा पहाड़ खा गया ! बड़ा सवाल-अरावली का अंत क्या दिल्ली के पतन का प्रारंभ है ?। अपनी पोस्ट में उन्होंने मीडिया जगत की कई हस्तियों और कई बड़े मीडिया चैनलों को भी भी टैग किया है। 


बता दें कि हिसार निवासी राकेश दलाल ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका के माध्यम से अवैध खनन का मामला हाईकोर्ट के समक्ष रखा। याची ने बताया कि डाडम में बड़े स्तर पर अवैध खनन हो रहा है और इस बारे में अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक को शिकायत दी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। याची ने बताया कि स्थानीय निवासियों के साथ ही संसद तक ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी लेकिन अधिकारियों ने प्रभावशाली लोगों से मिलीभगत कर इन सब के प्रति आंखे मूंद ली। हैरत की बात तो यह है कि अवैध खनन का मामला मीडिया में बहुत अधिक प्रकाशित होने के बावजूद अधिकारियों की नींद नहीं टूटी। 

याची ने एनजीटी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि अनियंत्रित खनन की वजह से बड़ा क्षेत्र बर्बाद हो रहा है। याचिका में बताया गया कि कुछ ही समय पहले डाडम में एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस हादसे का सबसे बड़ा कारण अवैध और अनियंत्रित खनन था। यदि अवैध खनन पर समय से लगाम लगा दी गई होती तो इस हादसे को रोका जा सकता था। सुनवाई के दौरान याची पक्ष ने खनन की तस्वीरें पेश की तो जज स्तब्ध रह गए। व हाईकोर्ट ने कहा कि माफिया तो पूरा पहाड़ खा गया। कोर्ट ने पूछा कि खनन रोका गया है या नहीं। सरकार ने बताया कि खनन रोका जा चुका है।

हाईकोर्ट ने अब इस बारे में मुख्या सचिव को हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है। बता दें कि गांव पिचौपा कलां मे 2 हफ्ते पहले देर रात माइनिंग क्षेत्र में पहाड़ खिसकने से हादसा हुआ। ग्रामीणों का आरोप था   कि यह हादसा अवैध माइनिंग के चलते हुआ है। वहीं, ग्रामीणों ने मामले की जांच करवाने की बात कही थी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static