Julana Crime: दुकानदार ने नाबालिग लड़की से की छेड़छाड़, मां की शिकायत पर केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 06:07 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र बाबा) : जुलाना (विजेंद्र बाबा) : थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जुलाना थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को दी ​शिकायत में बताया कि 28 मार्च काे उसकी 9 वर्षीय बेटी गांव की दुकान से सामान लेने के लिए गई थी। दुकानदार ने दुकान में बुलाकर छेड़खानी की है। लड़की की मां कि ​​शिकायत के आधार पर आरोपी के ​खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को ​शिकायत मिली थी कि जुलाना थाना क्षेत्र के गांव में नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी की गई है। पुलिस ने ​शिकायत के आधार पर आरोपी के ​खिलाफ पॉक्सो सहित वि​भिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में थाना प्रभारी आशीष ने कहा कि लड़की की मां ने छेड़छाड़ की ​​शिकायत दी थी। इसके आधार पर आरोपी के ​खिलाफ पॉक्सो सहित वि​भिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static