जींद के पिल्लूखेड़ा में लड़की के अपहरण मामले में आया नया मोड़, DSP बोले- ये किडनैपिंग नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग का मामला

punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 02:20 PM (IST)

जींद : जींद के पिल्लू खेड़ा में लाठी-डंडों से लैस नकाबपोश युवक एक युवती को अपने साथ ले गए। जिसकी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा था कि युवती को सरेआम अपहरण कर ले जाया गया है। जब मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की तो मामला कुछ ओऱ निकला। पुलिस ने जांच के बाद दावा किया कि यह वीडियो 27 दिसंबर की शाम की है। पुलिस का कहना है कि ये अपहरण का नहीं, बल्कि प्रेम प्रसंग का मामला है।

जींद के DSP गौरव शर्मा ने बताया कि वीडियो में दिखाई देने वाली लड़की मनीषा है, जो पिल्लुखेड़ा मंडी की रहने वाली है। वह करीब दो महीने पहले घर से चली गई थी। जिस पर उस समय गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था। बाद में मनीषा ने 9 दिसंबर 2025 को अदालत के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए, जिसमें उसने स्पष्ट किया कि वह अपनी मर्जी से घर से गई थी।

DSP ने बताया कि इस मामले में नामजद युवक लविश है, जो पहले पिल्लुखेड़ा मंडी में ही रहता था और वर्तमान में कैथल में रह रहा है। जांच में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की पुष्टि हुई है। वर्तमान समय में मनीषा और लविश ने लाइफ एंड लिबर्टी के तहत याचिका दाखिल की हुई है, जो एसपी कार्यालय तक पहुंच चुकी है। फिलहाल दोनों कैथल के प्रोटेक्शन होम (सेफ हाउस) में रह रहे हैं। हालांकि मामला प्रेम प्रसंग का निकला, लेकिन वीडियो फुटेज में कुछ युवक लाठी-डंडों के साथ और मुंह पर कपड़ा ढककर दिखाई दिए। इस संबंध में पुलिस ने अलग से मामला दर्ज किया। कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें अदालत में पेश किया गया। अदालत ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं डीएसपी गौरव शर्मा ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के भ्रामक वीडियो साझा न करें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static