जुलाना में गोलीकांड: शादी समारोह में जा रहे किशोर की गोली लगने से मौत, छह पर हत्या का मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 08:56 PM (IST)
जुलाना (विजेंद्र बाबा) : शनिवार सायं जुलाना में एक दर्दनाक घटना में शादी समारोह में जा रहे 17 वर्षीय किशोर की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान झज्जर जिले के बुपनिया गांव निवासी शुभम के रूप में हुई है। गोली लगने के बाद उसे गंभीर हालत में रोहतक PGIMS ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतक के पिता जितेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना का विवरण
8 नवंबर की शाम करीब 6 बजे शुभम अपने दोस्तों के साथ जींद में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही उनकी कार जुलाना बाईपास के पास पहुंची, शुभम को अचानक गोली लग गई। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दोस्तों ने उसे रोहतक PGIMS पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने बताया कि शुभम दो बहनों का इकलौता भाई था। उन्होंने आरोप लगाया कि रंजिश के चलते उनके बेटे की हत्या की गई है।
पुलिस की कार्रवाई
जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि कल रात्रि लगभग 12 बजे हमें सूचना मिली कि शुभम नामक युवक की गोली लगने से मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मैं टीम सहित रोहतक PGIMS पहुंचा, जहां शुभम के पिता और परिजन मिले। मृतक के पिता ने शिकायत दी कि शुभम अपने चार दोस्तों के साथ जींद शादी समारोह में गया था, और उसी दौरान गोली लगने से उसकी मौत हो गई। उसके दोस्त शुभम को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि शुभम के पिता की शिकायत पर झज्जर जिले के बुपनिया गांव के चार दोस्तों और दो अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। गाड़ी की तलाशी के दौरान पुलिस को 32 बोर का पिस्टल, एक गोली लोडेड, और मृतक शुभम का मोबाइल फोन बरामद हुआ है। गाड़ी की पिछली सीट पर खून के निशान भी मिले हैं। उन्होंने बताया कि “FSL टीम की मौजूदगी में वाहन की जांच की गई। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी।”