जुलाना विधायक लापता!, विनेश फोगाट की गुमशुदगी का पोस्टर वायरल, कहा- अगर किसी को दिखे तो...
punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 08:00 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः हरियाणा के जींद जिला की जुलाना विधानसभा से विधायक और इंटरनेशनल रेसलर विनेश फोगाट के गुमशुदगी का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल पोस्टर में लिखा है कि लापता विधायक की तलाश।
पोस्टर में ये लिखा
इसके आगे पोस्टर में लिखा है कि पूरा विधानसभा सत्र निकल गया, लेकिन मैडम नजर नहीं आई। अगर किसी को दिखे तो जुलाना वालों को सूचित करें। विनेश फोगाट की गुमशुदगी का पोस्टर वायरल होने के कारण विपक्ष के लोग पोस्टर पर जमकर चुटकियां भी ले रहे हैं। बता दें 19 नवंबर तक हरियाणा विधानसभा का 4 दिवसीय सत्र चला। इस सत्र में पहली बार जुलाना से MLA बनी विधायक विनेश फोगाट गैर हाजिर रहीं। वह पहले वायनाड में प्रियंका गांधी का प्रचार करने गईं थी। इसके बाद महाराष्ट्र में प्रचार किया।
विनेश फोगाट को भगवान सद्बुद्धि देः बैरागी
विनेश फोगाट के नंबर पर जब संपर्क किया गया तो उनके पीए सोनू ने बताया कि विनेश फोगाट की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई। उन्हें कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया गया। इसके चलते वह विधानसभा सत्र में नहीं जा पाईं। दूसरी ओर जुलाना से BJP प्रत्याशी रहे कैप्टन योगेश बैरागी ने कहा कि विनेश फोगाट को भगवान सद्बुद्धि दे। चुनाव के दौरान जो लोगों से वादे किए थे, वह पूरे करने होंगे। बिना विधानसभा जाए ये वादे कैसे पूरे होंगे। वहीं, पोस्टर वायरल पर उन्होंने कहा कि कोई भी पोस्टर वायरल कर सकता है।
BJP के कैप्टन योगेश बैरागी को दी थी पटकनी
इंटरनेशनल रेसलर और कांग्रेस की प्रत्याशी विनेश फोगाट ने पहली बार ही विधानसभा का चुनाव लड़ा और भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी को 6015 वोटों से हराया। चुनाव में विनेश को 65,080 वोट और कैप्टन योगेश बैरागी को 59,065 वोट मिले थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)