जुलाना में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले पर कार्रवाई, पुलिस ने 2 बुलेट का काटा 80 हजार का चालान

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 12:58 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र बाबा) : जुलाना क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। इसी के तहत पुलिस ने विभिन्न चौक-चौराहों और जींद-रोहतक नेशनल हाईवे 352 पर रात्रि के समय वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया।

इस अभियान के दौरान दो बुलेट बाइक, जिनके साइलेंसर मॉडिफाई कर 'पटाखा साइलेंसर' की आवाज निकाल रहे थे, उन्हें पुलिस ने मौके पर ही इंपाउंड कर लिया। दोनों बाइकों पर ₹40,000-₹40,000 का भारी चालान किया गया। इसके अतिरिक्त एक अन्य बुलेट बाइक, जिसके कागजात अधूरे पाए गए, उसका भी चालान काटा गया।

जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनज़र पुलिस द्वारा रात्रि के समय विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संशयास्पद वाहनों की सघन जांच की गई। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और सुरक्षा के मद्देनज़र हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static