Julana: दो वर्षीय बच्चे की जोहड़ में डुबने से मौत, खेलते हुए पहुंचा था तालाब के पास

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 08:20 PM (IST)

जींद : जुलाना कस्बे के पौली गांव में तालाब में डूबने से 2 साल के बच्चे की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने पुलिस को कार्रवाई करने से मना कर दिया है। मृतक बच्चे की पहचान पौली के गांव के दो वर्षीय दुर्गेश के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार पौली गांव निवासी विनोद का बेटा दुर्गेश बच्चों के साथ खेलने के लिए तालाब के पास पहुंचा था। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे वह तालाब में गिर गया। परिवार ने उसे काफी ढुंढा लेकिन नहीं मिला। जिसके बाद परिजन तालाब पहुंचे, तो दुर्गेश का शव तालाब में तैरता हुआ मिला। परिजनों ने लाखन माजरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जुलाना के थाना प्रभारी मुरारी लाल ने कहा कि पुलिस को पौली गांव में बच्चा तालाब में डूबने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों से बात की, तो उन्होंने बताया कि पैर फिसलने से बच्चे की मौत की बात बताई। परिजनों ने कार्यवाही करवाने से भी मना कर दिया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static