जासूसी कांड में बुरी फंसी ज्योति, मिलिट्री इंटेलिजेंस ने 6 घंटे की कड़ी पूछताछ, PAK कनेक्शन के उगले राज
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 09:41 AM (IST)

डेस्क : पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से बीते दिन यानि मंगलवार को मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पूछताछ की। यह पूछताछ करीब 6 घंटे चली। ज्योति का आज रिमांड पूरा हो जाएगा। वहीं सीएम सैनी ने यू-ट्यूबरों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
पूछताछ में ज्योति से पहलगाम हमले व पाक सीमा के वीडियो बनाने के बारे में पूछा। वहीं पहलगाम जाने का कारण पूछा तो यूट्यूबर ने कहा कि रूटीन में गई थी। ज्योति ने पहलगाम आतंकी हमले से किसी भी तरह का संबंध होने से इन्कार किया है। पूछताछ में सामने आया कि पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच विवाद बढ़ा तब भी ज्योति पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) के संपर्क में थी। मार्च में उसकी पाकिस्तानी दूतावास में तैनात अधिकारी दानिश से बातचीत भी हुई थी। एजेंसियों को पता लगा है कि उसने पाक उच्चायोग के अधिकारी दानिश के साथ दो बार बातचीत की चैट डिलीट कर दी है। हालांकि इस संबंध में पूछने पर ज्योति ने साफ इन्कार कर दिया।
पुलिस ने ज्योति की डायरी भी बरामद की जिसमें यूट्यूबर ने लिखा कि वो पाकिस्तान से 10 दिन का सफर करके अब वापस घर आ गई है। इस दौरान पाकिस्तान की आवाम से बहुत मोहब्बत मिली। हमारे चाहने वाले भी हमसे मिलने आए। लाहौर घूमने के लिए दो दिन का जो वक्त मिला वो कम था। सरहदों की दूरियां ना जाने कब तक बरकरार रहेगी, मगर दिलों में जो गिले शिकवे हैं वो मिट जाएं। हम सब एक ही धरती, एक ही मिट्टी के हैं।आखिर में ज्योति ने लिखा कि पाकिस्तानी सरकार से निवेदन है कि वो भारत के लिए पाकिस्तान में मौजूद मंदिरों और गुरुद्वारों को खोल दें। अब ज्योति की मंशा क्या थी, ये तो भगवान ही जाने, मगर एक बात तो साफ है कि ज्योति को पाकिस्तान इस कदर अपना लगने लगा कि वो वहीं की हो बैठी और भारत की दुश्मन बन बैठी। वहीं ज्योति के कई बैंकों में खाते हैं। हालांकि इन खातों में कुल कितनी राशि है, पुलिस इसका खुलासा नहीं कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)